विशप जेम्स का मना जन्मदिन

विशप जेम्स का मना जन्मदिन

बक्सर धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष जेम्स का जन्मदिन बक्सर के नया बाजार स्थित बिशप हाउस में गुरुवार को मनाया गया।इस अवसर पर हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर एवं सोहांव मिशन के पल्ली पुरोहित फादर डेनिस विक्टर के द्वारा विशप जेम्स को पौधा एवं अंग वस्त्रम भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी गयी।

फादर पी विक्टर के द्वारा विशप जेम्स को पौधारोपण के लिए काफी संख्या में फलदार एवं छायादार पौधे भेंट किये गये। उन्होंने कहा की बढ़ते प्रदूषण एवं तापमान से राहत के लिए हम सभी को हर वर्ष पौधारोपण करना होगा।

अगर हम अभी भी सचेत नहीं हुए तो आने वाला समय मानव समेत सभी जीव जन्तु के लिए बहुत ही कष्ट प्रद होगा।फादर पी विक्टर सभी के जन्मदिन पर उपहार में पौधे भेंट करते हैं।

विशप जेम्स ने सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया।इस अवसर पर फादर मनोज, फादर प्रताप, वरिष्ठ पत्रकार बिकास राय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Post Author