श्रावण मास में ही शिव पूजा क्यों ?-आचार्य पंडित अभिषेक तिवारी

श्रावण मास में ही शिव पूजा क्यों ?-आचार्य पंडित अभिषेक तिवारी
नक्षत्र चक्र का आर्द्रा ही वर्षा का प्रथम नक्षत्र है। भगवान शंकर की पहली मूर्ति ही जल रूप है। अतः जल से भगवान शंकर का अभिषेक प्रनाशन कहा गया है। सूर्य जब आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करता है तो पृथ्वी के गीली( आर्द्र) होना शुरू होता है। यह आर्द्रा ही माँ अम्बिका या माता पार्वती है।
आर्द्रा का स्वरूप हीरे के समान है तथा आकाश का तेजस्वी तारा रुद्र्श्री इसी के साथ है। अत वेदों में कहा गया है की भगवान रूद्र (शिवजी) आर्द्रा के साथ आ रहे है।
आर्द्र्या_रुद्रः_प्रथमान_एति ।
श्रेष्ठो_देवानां_पतिरघ्नियानाम ।।
(तैतिरिय ब्राह्मण)
रुत (कष्ट) को द्रवित करनेवले देव रूद्र है। या रुत ( जल) देने वाले देव रूद्र है।
जब सूर्य आश्लेषा में आते है तब आकाश व् पृथ्वी का आश्लेष (आलिंगन) वर्षा के कारण होता है। अतः भगवान शंकर वस्तव में वर्षा कालीन आकाश है और कडकती बिजली व् सूर्य रश्मियाँ ही सर्प है। इसी साम्य से भगवान शंकर सर्पधारी है।
असो_योवसर्पति_नीलग्रीवो_विलोहितः ।
इसी लिय श्रावण मास (वर्षा का महिना) भगवान शिव का माना गया है।अतः श्रावण मॉस में शिव की पूजा की जाती है।
आचार्य पंडित अभिषेक तिवारी ने बताया की
देवशयन में मृत्यु लोक का प्रभार भगवान विष्णु भगवान श्री शंकर को सौंप देतें है। इसलिये देव शयन के तुरंत बाद श्रावण मास में भगवान शंकर
अभिनंदन स्वरूप पूजा की जाती है। जैसे नवीन राजा के राजतिलक पर की जाती है। इसलिये देवशयन में केवल भगवान विष्णु की पूजा ही नही की जाती हैं।अन्य सभी देवी देवताओं की पूजा की जाती है।
देवउठावनी एकादशी के बाद बैकुंठ चतुर्दशी को भगवान शंकर भगवान विष्णु को मृत्यु लोक का प्रभार वापस सौंप देते है इसी लिये अगला महीना मार्गशीर्ष भगवान विष्णु का माना जाता है।