बैंक आफ बड़ौदा का स्थापना दिवस पौधारोपण के साथ सम्पन्न

बैंक आफ बड़ौदा का स्थापना दिवस पौधारोपण के साथ सम्पन्न
केक काट कर एवं पौधारोपण कर परसा ब्रांच में मना स्थापना दिवस
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के परसा स्थित बैंक आफ बड़ौदा के शाखा में बैंक ऑफ बड़ौदा के स्थापना का 117 वा वर्ष धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर शाखा परिसर को रंगीन गुब्बारे से सजाया गया था।
शाम को चार बजे शाखा परिसर में बैंक के सम्मानित ग्राहक, पत्रकार एवं बैंक कर्मचारियों की उपस्थिति में केक काटा गया।उसके उपरांत उपस्थित सभी लोगों को जलपान कराया गया। कार्यक्रम का समापन पौधारोपण से किया गया।इस अवसर पर शाखा प्रबंधक पियूष कांत कुशवाहा ने कहा की बढ़ते तापमान एवं प्रदूषण को कम करने का एक ही उपाय है हम सभी हर वर्ष नियमित रूप से पौधारोपण करें। पौधों का रोपण करने के बाद उसकी तब तक देख भाल सुनिश्चित करें जब तक वह तैयार न हो जाये। उपस्थित सभी लोगों के द्वारा अशोक के पौधे का शाखा परिसर एवं शाखा परिसर के सामने रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में राम प्रसाद गुप्ता मास्टर साहब, कैलाश राय, प्रशांत राय, सोनू राय, मृतुन्जय राय ग्राम परसा,गुड्डू राय विनायक प्रोडक्ट, टुनटुन राय, पप्पू सिंह, सुधीर मिश्रा, विकास राय, यसवंत सिंह पत्रकार,पियूष कांत कुशवाहा शाखा प्रबंधक, सुमित कुमार, गौरव कुमार, पिंटू राम रावत, बीसी सदस्य अजय यादव बैरान, राकेश कुमार खरवार।
परसा, संतोष कुशवाहा राजापुर, संजीव कुशवाहा लट्ठूडीह,मुकेश खरवार,आशीष सेठ, सिद्धनाथ खरवार, अहसान खान चोला मंडलम, सलोनी क्रेडिट कार्ड स्टाफ
इत्यादि उपस्थित रहे।सभी आगंतुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त शाखा प्रबंधक पियूष कांत कुशवाहा के द्वारा किया गया।