ताज पब्लिक स्कूल का चौदहवां स्थापना दिवस मनाया गया

ताज पब्लिक स्कूल का चौदहवां स्थापना दिवस मनाया गया।
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के ताजपुर स्थित ताज पब्लिक स्कूल का चौदहवां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर असेंबली के बाद प्रधानाचार्य डा० रियाजुद्दीन अंसारी ,डायरेक्टर डा० मसूद अहमद और विद्यालय की सब से वरिष्ठ शिक्षक जहां आरा मिस ने मिल कर केक काटा।
अपने संबोधन में डा० मसूद अहमद ने विद्यालय की स्थापना के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि 14 वर्ष पहले विद्यालय की स्थापना डा० ए. पी.जे. अब्दुल कलाम के PURA की अवधारणा को धरातल पर ला कर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शहरी शिक्षा जैसी व्यवस्था देना था। इस उद्देश्य को विद्यालय ने बखूबी अंजाम दिया और स्मार्ट क्लास , कम्प्यूटर लैब के साथ साइंस लैब सभी की व्यवस्था की गई। दस विद्यार्थियों से आरंभ करने के 14 साल बाद विद्यालय निरंतर बढ़ रहा है।
डा० रियाजुद्दीन अंसारी ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को कर्तव्य और निष्ठा के साथ पढ़ाई करने के साथ अपनी पढ़ाई में त्रुटियों को सुधारने को कहा।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय को नई ऊंचाई तक ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है और इसे और जिम्मेदारी से निभाना होगा। बच्चों ने इस उपलक्ष में क्राफ़्ट की प्रदर्शनी लगाई और कई प्रकार के मॉडल बनाए।