मिथिलेश राय के त्रयोदशाह में जुटे लोग

मिथिलेश राय के त्रयोदशाह में जुटे लोग
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के राजापुर में स्व 0 मिथिलेश राय के त्रयोदशाह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर डाक्टर सानंद सिंह,

हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य एवं मिशन ग्रीन गाजीपुर के संरक्षक फादर पी विक्टर,ब्लाक प्रमुख मुहम्मदाबाद अवधेश राय,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविकांत राय, युवा भाजपा नेता धिरेन्द्र राय, वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह,

कष्टहरणी धाम करीमुद्दीनपुर के पुजारी राजकुमार पाण्डेय, राजेश कुशवाहा, दिनेश पाठक,जय प्रकाश राय नन्हे, नरेन्द्र नाथ राय प्रधानाचार्य झारखण्डेय महादेव राष्ट्रीय इंटर कालेज शेर करीमुद्दीनपुर पुर, श्याम बहादुर राय,

घुल्लू राय बक्सर होटल,प्रशान्त राय प्रदेश अध्यक्ष उत्तरांचल आप पार्टी, के एन राय,अतुल राय हरिद्वार, कैप्टन अनिरूद्ध राय, हरिनारायण राय अवकाश प्राप्त शिक्षक,ॠषिकेश राय,श्री निवास राय,गोपाल राय,सुरेश राय,छोटे लाल राय, अवनीश राय चिंटू,नित्यानंद त्रिपाठी, मुन्ना चौबे, मृत्युंजय दूबे बड़े बाबा
समेत भारी संख्या में लोगों ने पहुंच कर स्व0 मिथिलेश राय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

बगल में बने मंच से अयोध्या से पधारे संत एवं उनकी टीम के द्वारा संगीतमय गीता का पाठ किया गया।जिसका शुभारंभ इंजिनियर राकेश कुमार राय के द्वारा पूजन कर किया गया।
सभी उपस्थित लोगों के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।
प्रतिकूल मौसम के बाद भी भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर कृष्ण देव राय,राजेश कुमार राय, अरविन्द राय,कौशलेश राय, अरूण राय,अमित राय एवं परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभी आगंतुकों का स्वागत एवं आभार इंजिनियर राकेश कुमार राय के द्वारा ब्यक्त किया गया।