पहराजपुर गाजीपुर के नन्हे युट्यूबर आयुष मौर्या को इंदौर में मिले सम्मान से क्षेत्र में हर्ष

पहराजपुर गाजीपुर के नन्हे युट्यूबर आयुष मौर्या को इंदौर में मिले सम्मान से क्षेत्र में हर्ष

आयुष मौर्या कक्षा 9 का छात्र जो गाजीपुर जनपद के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में पढ़ता है। पढ़ाई के साथ साथ आयुष को युट्यूब पर अपने बनाए चैनल पर बी डी यो अपलोड करने का शौक है।उसके इसी शौक की वजह से उसे यूट्यूब कंपनी के द्वारा इंदौर में बुलाया गया तथा सम्मानित भी किया गया।वहां पर उसे बहुत बड़े बडे यूट्यूबर से मिलने का मौका मिला जैसे गुलशन कालरा जिनके आज अपने यूट्यूब चैनल पर 37 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है तथा वहां पर जानवी पटेल से भी मिला जिनके चैनल पर इस समय 25 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है।

 

आयुष मौर्य ने बताया की सबसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा और यहां तक कि हमें यूट्यूब इंडिया के मैनेजर से मिलने का मौका भी मिला और उनसे हमारी बहुत बातचीत हुई यूट्यूब के रिलेटेड । हमें वहां पर यूट्यूब के लोगों और यूट्यूब के मैनेजर से मिलकर बहुत अच्छा लगा यहां तक की जितने भी बड़े-बड़े यूट्यूबर है उन्होंने हमें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेंशन भी किया हमारे दोस्त भी बने हमने वहां पर बहुत सारे यूट्यूबर के साथ बहुत से गेम भी खेले। मेरे चैनल का नाम आयुष मौर्या आर्ट है जिस पर 1 लाख सब्सक्राइबर कंप्लीट होने वाले हैं ।मेरे होटल का नाम जिसमें हमें इवेंट हुआ और वहां पर हम रुके भी Dopamine dinner / Club ए अवार्ड प्राप्त होने से हमारे माता-पिता तथा हमारे स्कूल का भी नाम रोशन हुआ और ऐसे ही मैं आगे भी बहुत नाम रोशन करता रहूंगा।


हमें ऐसे अवार्ड अब हमेशा मिलते रहेंगे तथा ऐसे इवेंट में हम हमेशा जाते रहेंगे ।यह सम्मान प्राप्त करके हमें बहुत अच्छा लगा और हमें यूट्यूब द्वारा कई गिफ्ट भी दिए गए।

आयुष मौर्या के इस सफलता पर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के डायरेक्टर हर्ष राय, प्रिंसिपल डाक्टर प्रेरणा राय समेत अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।

About Post Author