बलिया लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी नीरज शेखर दो लाख मतो से चुनाव जीतेंगे-ओमप्रकाश राजभर

बलिया लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी नीरज शेखर दो लाख मतो से चुनाव जीतेंगे-ओमप्रकाश राजभर
ढ़ोढाडीह रेलवे मैदान पर एनडीए गठबंधन प्रत्याशी नीरज शेखर के लिए हुई जनसभा.
गाजीपुर–बलिया लोकसभा अन्तर्गत मुहम्मदाबाद तहसील के ढ़ोढाडीह के रेलवे मैदान पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी नीरज शेखर को भारीमतो से विजयी बनाने हेतु जहुराबाद विधानसभा व मुहम्मदाबाद विधानसभा की सयुक्त जनसभा का आयोजन कर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंचायतीराज कैबिनेट मंत्री एवं जहुराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर ने अपने कार्यकत्ताओं पदाधिकारियों मे दम भरा और कहा कि एक जून को होने वाले मतदान के दिन पहले मतदान फिर जलपान का नारा दिया।उन्होने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की इंडिया गठबंधन का हवा पुरी तरह निकल गया है बलिया सहित पुरे प्रदेश मे एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी 80 सीटो पर चुनाव जितने जा रहे है।इंडिया गठबधन पुरी तरह से मुद्दा विहीन हो गया है इंडिया गठबंधन वाले कह रहे है की संविधान खतरे मे है उन सभी के बहकावे मे नही आना संविधान की रखवाली तथा देश की सुरक्षा खुद मोदी जी कर रहे है।मोदी जी ने जो 400पार का नारा दिया है वो सच साबित हो कर रहेगा।उन्होने आगे कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं का लाभ आम जनमानस को बिना भेद भाव का मिल रहा है।
बलिया लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर दो लाख से अधिक मतो से चुनाव जीतेंगे इसके लिए सुभासपा और भाजपा के कार्यकर्ता कमर कस चुके है। विशिष्ट अतिथि मंत्री दानिश आजाद ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहा सभी धर्मो के लोगो को सम्मान देने का कार्य की है।आज इस जनसभा मे उपस्थित भीड़ ने साबित कर दिया है की आने वाले एक जुन को एनडीए गठबंधन का प्रत्याशी नीरज शेखर सभी बूथो पर अपना परचम लहराने वाले है।
बलिया लोकसभा के प्रत्याशी नीरज शेखर ने जनसभा मे आये हुए लोगो का अभिवादन किया।जनसभा को बलिया लोकसभा के सह प्रभारी डा०सानन्द सिंह,ब्लाक प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह,ब्लाक प्रमुख अवधेश राय,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनन्द राय मुन्ना,पियुष राय,ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय,विरेन्द्र रायडा०जयनाथ राजभर,विनोद राजभर,शिवकुमार राजभर,वेद व्यास विंद,
शिवरतन राजभर,संतोष राजभर,रामाशीष राजभर जहुराबाद विधानसभा सम्पूर्णानन्द उपाध्याय आदि ने सम्बोधित किया।जनसभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर ने किया तथा संचालन जिलाप्रभारी सुरेन्द्र राजभर ने किया।