बेसिक न्यूट्रिशन फॉर डायरिया पेशेंट के संदर्भ में प्रैक्टिकल का आयोजन

बेसिक न्यूट्रिशन फॉर डायरिया पेशेंट के संदर्भ में प्रैक्टिकल का आयोजन
गाजीपुर जनपद के सत्यदेव नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली नर्सिंग छात्राओं का बेसिक न्यूट्रिशन फॉर डायरिया पेशेंट के संदर्भ में प्रैक्टिकल का आयोजन किया गया। इसमें आठ छात्राओं का बैच बना हुआ है। इस तरह कुल 4 बैच में विभिन्न विषयों पर चार दिन प्रेक्टिकल होंगे। प्रशिक्षणरत नर्सिंग छात्राओं ने डायरिया पेशेंट के लिए उचित आहार का प्रिपरेशन किया जिसका इंस्पेक्शन नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल
त्यागी जी,सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामचंद्र दुबे, सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय ने एक साथ किया ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वल एवं पुष्पांजलि अर्पण का कार्यक्रम अतिथियों के द्वारा किया गया।तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत बुके देकर छात्राओं द्वारा किया गया।कार्यक्रम में बच्चों को उनके प्रिपरेशन के निरीक्षण के बाद उचित निर्देशन भी दिया गया।
इन छात्रों के साथ उनके ट्विटर शिक्षक भी उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में सभी नर्सिंग ट्रेनरों के साथ एक ग्रुप फोटो भी कराया गया।कार्यक्रम में मिलन दूबे ,और कृष्णानंद उपाध्याय की सक्रिय सहभागिता रही।