योग ईश्वर से जुड़ने का साधन है – फादर पी विक्टर
योग ईश्वर से जुड़ने का साधन है – फादर पी विक्टर
सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर की शनिवासरीय प्रार्थना सभा में कक्षा 10 ब के विद्यार्थियों ने योग विषय पर सजीव प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया।सप्ताह के विषय स्वास्थ्य के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया तथा उनने होनेवाले लाभ को बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी। विक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि करें योग रहें निरोग,निरोग रखकर एक दूसरे का करें सहयोग।फादर ने आगे कहा कि योग ईश्वर से जुड़ने का साधन है।हर वह साधन जो ईश्वर विमुख है वह नमक विहीन व्यंजन की तरह स्वादहीन ही है।योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के परम आवश्यक है।विद्यार्थियों को नियमित रूप से योग करना चाहिए इससे बुद्धि प्रखर होती है और स्मृति तीव्र।