पुरातन में हमारा शिक्षण संस्थान दुनिया मे सबसे आगे था-एल जी मनोज सिन्हा

पुरातन में हमारा शिक्षण संस्थान दुनिया मे सबसे आगे था-एल जी मनोज सिन्हा
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में विकसित भारत के निर्माण में नइ शिक्षा नीति का योगदान विषय पर आयोजित विचार संगोष्ठी एवं क्षेत्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मां सरस्वती के चित्र एवं राम दरबार तथा हनुमान जी के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बच्चो ने मुख्य अतिथि के स्वागत पुष्पवर्षा और सैल्यूट देकर किया।इसके बाद एक छोटे से बच्चे ने हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी के वेश में आशीर्वाद प्रदान किया।इसके बाद बच्चों ने हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के द्वारा डालिम्स सनबीम स्कूल के सर्वव्यम सिंह, हिमांशु यादव, आराध्या राय,अंशिका यादव, प्रतिष्ठा राय, दिपांशु भारद्वाज, सृष्टि राय, सोनाक्षी सिंह, तनवीर आलम, आराध्या सिंह,सत्यम कुशवाहा, रिद्धि गुप्ता, मोहम्मद अब्बास,हिमांशु तिवारी, शिवांगी सिंह, आदित्य कुशवाहा, सौम्या राय, प्रज्ञा सिंह, दिव्या दिति, शिवांगी राय, शौर्य राय,शिवांशी राय को मेडल एवं प्रमाणपत्र दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन अनिरूद्ध राय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अरविन्द राय,राजेश राय पप्पू,हर्ष राय, हिमांशु राय के द्वारा एक बड़े एवं खुबसूरत माला से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का शानदार स्वागत किया गया।साथ ही अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इसके पश्चात कार्यक्रम में एल जी मनोज सिन्हा के द्वारा महान साहित्यकार डॉ रामबदन राय, कवि संजीव त्यागी व प्रगतिशील किसान पंकज राय ,पूर्व प्राध्यापक डॉ व्यासमुनि राय, आयूष मौर्य युट्यूब में सराहनीय उपलब्धि, विवेक राय, राकेश तिवारी प्रबंधक गोपीनाथ पी जी कालेज, डाक्टर राहुल राय प्रबंध निदेशक राहुल हास्पीटल,मुनिन्द्र नाथ मिश्रा, पूर्व प्रधानाचार्य सत्यदेव राय, कृष्ण विहारी राय पूर्व जिलाध्यक्ष,देवेन्द्र प्रताप सिंह किसान,डा० विजय कुशवाहा,सिद्धार्थराय मुगली बिजली के लिए, देवेन्द्र नाथ खरवार शिक्षा, डाक्टर व्यास मुनि राय मंच संचालन,ब्लाक प्रमुख बाराचवर बृजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर,सहित क्षेत्र के मशहूर हस्तियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एल जी मनोज सिन्हा ने कहा की नई शिक्षा नीति में अब सेलेब्स महत्वपूर्ण नही होगा।भारत मे एक ऐसे प्रधान मंत्री है जिन्होंने नई शिक्षा नीति बनायी।पुरातन शिक्षा व्यवस्था में भारत शिक्षा में विश्व का नेतृत्व करता था।लंबे वर्षो तक गुलामी के बाद भारत पीछे हुआ पिछले दस वर्ष में जी डी पी काफी बढ़ा।आज हमारा देश 5वी बड़ी अर्थ व्यवस्था है आगे पांच वर्षों में तीसरी अर्थ व्यवस्था होगी और भारत 2047 तक विकसित भारत होगा।पुरातन में हमारा शिक्षण संस्थान दुनिया मे सबसे आगे था।इस देश की शिक्षा का लोहा सिकंदर भी मानता था वह भारत में आक्रमण इस लिए नही किया कि भारत उस समय जो तलवार बनाता था उसका स्टील सबसे मजबूत था।
दुनिया मे सर्जरी का औजार पुरातन काल मे भारत का सबसे बेहतर था।यह वक्त ऐसा है कि अगर जनता चूक गई तो काफी नुकसान होगा पिछले साढ़े तीन वर्ष में शिक्षा में क्रांति आयी।नई शिक्षा नीति भारत को विकसित बनाने में सहयोग देगा।लखनऊ विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ आलोक राय ने कहा कि विकसित भारत वह है जिसमे मुद्रास्फीति से अधिक लोगो की प्रतिव्यक्ति आय बढ़े और इसका लाभ निम्न वर्ग के लोगो तक मिले।नइ शिक्षा नीति में बच्चों को अपनी भाषा मे शिक्षा मिले जिससे वह अपने व्यक्तित्व को निखार सके और ऊपर के स्तर में इसे बढ़ा सकें।इस मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आलोक राय,साहित्यकार डॉ राम बदन राय,हिमांशु राय प्रबन्धक सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज गांधीनगर,हर्ष राय डायरेक्टर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर, डाक्टर प्रेरणा राय प्रिंसिपल डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर,
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्णबिहारी राय,संतोष राय डायरेक्टर पी आर इंटरनेशनल स्कूल करीमुद्दीनपुर,राजेश राय पप्पू प्रबंधक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर,डॉ दिनेश राय,अभिनव सिन्हा,जिला पंचायत सदस्य अनिल राय मुन्ना, सत्यनारायण राय,रविन्द्र राय प्रधानाचार्य, विनोद राय गुड्डू, श्याम बहादुर राय, ब्रजभूषण राय चुन्ना,नथुनी सिंह, कृष्णा नन्द राय, सम्पूर्णानंद उपाध्याय,अवधेश नारायण राय, मुरली सिंह, शशांक राय, सत्यनारायण राय,कमलेश राय शर्मा, रजनीकांत राय, मनोज राय, प्रदीप सिंह, दिवाकर पाण्डेय,अमित राय, विनोद शर्मा,यशवंत सिंह, आशुतोष राय, रामचन्द्र सिंह, बृजानन्द तिवारी,रविदेव गिरी,सुनील सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ व्यास मुनि राय एवं आभार ई अरविंद राय व स्वागत निदेशक हर्ष राय ने किया।