हमाई गाजीपुर द्वारा विश्व होमियोपैथी दिवस एवम डा० हैनिमैन जयन्ती समारोह मनाया गया

हमाई गाजीपुर द्वारा विश्व होमियोपैथी दिवस एवम डा० हैनिमैन जयन्ती समारोह मनाया गया
हैनिमैन जयन्ती समारोह कार्यकम 10 अप्रैल शाम 7 बजे सिद्दीकी मेमोरियल अस्पताल गाजीपुर के परिसर में मनाया गया। सभी उपस्थित चिकित्सको ने डा० हैनिमैन जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया तथा होमियोपैथी और डा० हैनिमैन जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा० आलोक श्रीवास्तव, डा० पीयूष कान्त सिँह, डा० अवनीश सिँह, डा० रजनीकांत वर्मा,डा० उमेश कुशवाहा, डा० ए के यादव,डा० राजकुमार चौबे, कार्यक्रम का संचालन डा० आदिल सिद्दीकी जी ने किया,
कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए सभी चिकित्सको ने अस्पताल के प्रबंधक डा० आदिल सिद्दीकी जी को धन्यवाद दिया। हमाई उतर प्रदेश के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डा० राजेश सिँह ने कार्यक्रम में आये हुए सभी चिकित्सको और अतिथियों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। और हमाई गाजीपुर द्वारा आगे भी ऐसे ही आयोजन में शामिल होने के लिए सभी चिकित्सको से आग्रह किया।