101 कारण मैं मोदी को वोट क्यों करूंगी ” का विमोचन सम्पन्न

101 कारण मैं मोदी को वोट क्यों करूंगी ” का विमोचन सम्पन्न
सत्यदेव डिग्री कालेज, गाजीपुर के प्रेक्षा गृह में श्री शांतनु गुप्ता जी की लिखी ग्राफिक उपन्यास “101 कारण मैं मोदी को वोट क्यों करूंगी ” का विमोचन एक समारोह में किया गया।विमोचन समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज गाजीपुर के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय और अतिथि सत्यदेव कालेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डा o तेज प्रताप सिंह यादव,सत्यदेव डिग्री कालेज गाजीपुर के निदेशक अमित कुमार सिंह रघुवंशी द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम में सत्यदेव डिग्री कालेज के सभी प्रबुद्ध असिस्टेंट प्रोफेसर,और छात्र छात्राओं ने सहभाग किया।कार्य क्रम में सभी अतिथियों और सह भागियो का स्वागत सत्यदेव डिग्री कालेज गाजीपुर के प्राचार्य डॉ रामचंद्र दुबे ने किया। अन्त में सत्यदेव डिग्री कालेज गाजीपुर के निदेशक अमित कुमार सिंह रघुवंशी ने अतिथियों सहित सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया।कार्य क्रम का संचालन डा o राम चन्द्र दूबे के द्वारा किया गया।