बाराचवर में अज्ञात कारण से किसानों के गेंहू के खेत में लगी आग

बाराचवर में अज्ञात कारण से किसानों के गेंहू के खेत में लगी आग
गाजीपुर जनपद केज्ञकरीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बाराचवर गांव निवासी सीता राम सिंह स्व०जयगोविंद सिंह का 22मंडा,बृजेश सिंह का22मंड़ा,राजेश सिह पुत्र गण स्व०रामबदन सिंह का6मंडा,खड़ी गेहू की फसल मे सुबह 11बजे अज्ञात कारणो से आग लग गयी।ग्रामीणो ने तत्काल इसकी सुचना फायर ब्रिगेड तथा करीमुद्दीनपुर पुलिस को दिया।करीमुद्दीनपुर पुलिस मौके पर पहुच गयी लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड नही पहुंचा।ग्रामीणो ने अपने अथक प्रयास से आग पर काबू पाया तथा अन्य फसलो को आग से बचा लिया।हलका लेखपाल दुर्गविजय सिंह ने मौके पर पहुचकर मौका मुआयना कर पिड़ितो को मुआवजा दिलाने हेतु आपदा विभाग मुहम्मदाबाद तहसील को भेज दिया।