छात्रा साजिदा खातुन ने किया विद्यालय में टॉप

छात्रा साजिदा खातुन ने किया विद्यालय में टाप
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत करीमुद्दीन पुर स्थित न्यू ब्राइट चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल एवं जीवन ज्योति शिक्षण संस्थान का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। जिसमें कक्षा 9 की छात्रा साजिदा खातुन ने 600 में 531 अंक 88,5%/ पाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिवनारायण राय पूर्व प्रधानाचार्य आदर्श इण्टर कालेज जोगा मुसाहिब ने सभी बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रबंधक दामोदर प्रसाद गुप्ता के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता के द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।