न्यू ब्राइट चिल्ड्रेन कान्वेंट स्कूल का परीक्षा फल घोषित

न्यू ब्राइट चिल्ड्रेन कान्वेंट स्कूल का परीक्षा फल घोषित
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के करीमुद्दीन पुर स्थित न्यू ब्राइट चिल्ड्रेन कान्वेंट स्कूल का परीक्षा फल घोषित हुआ। जिसमें कक्षा 9 के आशू यादव ने 600 में 551 अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नित्यानंद त्रिपाठी ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। सभी कक्षाओं के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी। विद्यालय के प्रबंधक दामोदर प्रसाद गुप्ता के द्वारा मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। विद्यालय के अध्यापक राकेश कुमार,धीरज कुमार,राम भजन,द्वारिका जी एवं हर्षिता आदि ने उपस्थित अभिभावकों से आग्रह किया की आप सभी अपने बच्चों को प्रतिदिन समय दें जिससे बच्चे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता के द्वारा मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों एवं आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।