मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में सीजेएम कोर्ट बांदा ने दिया न्यायिक जांच के आदेश

मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में सीजेएम कोर्ट बांदा ने दिया न्यायिक जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के सीजेएम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की मौत की जांच के लिए न्यायिक जांच का आदेश दे दिया है। कल मुख्तार अंसारी की हृदयाघात(कार्डियक अरेस्ट) से मौत के बाद परिवारजनों की तरफ से लगातार न्यायिक जांच की मांग की जा रही थी।
बांदा सीजेएम भगवान दास गुप्ता ने एमपी एमएलए कोर्ट की एडिशनल सीजेएम गरिमा सिंह को ज्यूडिशियल इंक्वायरी आफिसर इन चार्ज दिया है और जांच की रिपोर्ट को एक महीने के अंदर देने का निर्देश भी दिया है।
गुरुवार को बांदा कारागार में बंद मुख्तार अंसारी को कार्डियक अरेस्ट की वजह से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । इसके बाद जिला जेल बांदा के सीनियर सुपरिटेंडेंट ने संबंधित सीजेएम को पत्र लिखकर मुख्तार अंसारी की मृत्यु की न्यायिक जांच की मांग की।
गौरतलब है कि अंसारी की मृत्यु के बाद परिवार के द्वारा जेल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगातार लगाया जा रहा है। मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी 19 मार्च को कथित रूप से खाने में जहर देने की बात को दोहरा रहे जो कि बाद में उनकी मृत्यु का कारण बना।
बीते साल दिसम्बर में उत्तर प्रदेश सरकार ने उमर अंसारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आश्वासन दी थी कि जेल में बंद मुख्तार अंसारी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।