मुख्तार अंसारी के घर के नजदीक का पीपा पुल बंद किया

मुख्तार अंसारी के घर के नजदीक का पीपा पुल बंद किया

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डा ओमवीर सिंह ने एहतियात के तौर पर मुहम्मदाबाद से कमसार इलाके के गहमर बारा फिरोजपुर पीपा पुल को बंद कर दिया है।कसमार मुस्लिम बाहुल्य इलाका है।यहां बारह बड़े गांवों में मुस्लिम आबादी 50 हजार है। दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर के पूर्ण रूप से आवागमन पर रोक दिया गया है।इस पूल से मुख्तार अंसारी के घर की दूरी 7 कीलो मीटर है

About Post Author