प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात भण्डारे का आयोजन

प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात भण्डारे का आयोजन
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के फिरोजपुर कला गांव में बाबा अनिरुद्ध के द्वारा निर्मित प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार तथा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए बेदी निर्माण एवं जलभरी का आयोजन किया गया। मंगलवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलशयात्रा फिरोजपुर कला से शुरू होकर भगन्दर बाबा के मंदिर से होते हुए गायत्री घाट गौसपुर तक निकाली गई। मुख्य यजमान राकेश कान्त राय,सौरभ उपाध्याय,मंगल उपाध्याय, डाक्टर बिजय शंकर, रवि शंकर राय, अरविन्द राय माला गुरू,बबुआ पाल के द्वारा बिधि विधान से कलश यात्रा निकाली गई।इस कलश यात्रा में पीत वस्त्र में महिलाएं सर पर कलश लेकर शामिल रही।
कलश यात्रा में नागेश्वर राय, सूर्य कांत राय,समेत भारी संख्या में पुरूष एवं महिलाएं शामिल रहीं। बुधवार को नगर भ्रमण गणपत्यदी पूजन सम्पन्न किया गया। गुरू वार को अधिवास इत्यादि का आयोजन किया गया। शुक्रवार को श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन किया गया। शनिवार को विशाल भण्डारा एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम दोपहर बारह बजे से प्रारंभ किया गया जो देर रात तक चलता रहा।
समस्त पूजन का कार्य आचार्य जैनेन्द्र पाण्डेय,वैभव पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, कृष्णा तिवारी के द्वारा सम्पन्न कराया गया। आयोजन समिति के द्वारा सभी को अंगवस्त्रम् एवं दक्षिणा देकर बिदा किया गया। महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में इस मंदिर को बहुत ही शानदार ढंग से सजाया गया था। कार्यक्रम के सकुशल संपन्न होने के पश्चात मुख्य यजमान राकेश कान्त राय के द्वारा सभी ग्रामवासियों एवं क्षेत्र वासियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।