पंचतत्व में विलीन हुईं पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी की माताश्री

पंचतत्व में विलीन हुईं पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी की माताश्री
-अंतिम संस्कार
-टैगोर नगर आवास से निकली अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी की माताश्री बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं। बलिया के महावीर घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। पूर्व मंत्री की माताश्री की अंतिम यात्रा में हजारों लोगों ने सहभागिता करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी की माताश्री का निधन मंगलवार को लखनऊ राम मनोहर लोहिया संस्थान में इलाज के दौरान हुआ था वह 88 वर्ष की थीं। मंगलवार की शाम उनका पार्थिव शरीर बलिया टैगोर नगर स्थित आवास पर आया। बुधवार सुबह से ही उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों की कतार लग गई। टैगोर नगर खवास से उनकी अंतिम यात्रा महावीर घाट के लिए निकली। वहां विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार हुआ। मुखाग्नि पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने दिया। पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी की माताश्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, पीयूष अलका राय, विनोद शंकर दुबे, जयप्रकाश साहू, उत्कर्ष सिंह सहित सैकड़ों लोन ग शामिल रहे।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी की माताश्री के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने भी दिया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनें पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के आवास पर पहुंच माता जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया और पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी का ढाढस भी बधाया।