लोकतंत्र का आधार ही मतदान हैं-डाक्टर बिजेन्द्र सिंह

लोकतंत्र का आधार ही मतदान हैं-डाक्टर बिजेन्द्र सिंह
राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर
मतदाता जागरूकता अभियान सम्पन्न
डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी गाज़ीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राए प्राथमिक विद्यालय सागापाली से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ करते बैरीडीह, दहेंदु, सियरावासी, खासबरेसर, शकारपुर, ढोटारी होते हुए सागापाली आदि गांव में ग्रामीण पुरुष/ महिलाओं को जागरूकता, सम्पर्क अभियान, नारा के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मतदान करना आपका अधिकार है, इसलिए आप लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए शत प्रतिशत मतदान करें।
जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लोकतंत्र का आधार ही मतदान है। भारत में मतदान के द्वारा ही ग्राम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक का चुनाव होता है। विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा यहां तक कि भारत के राष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण सभी संवैधानिक पदों पर चुनाव मतदान के द्वारा ही होता है।
कार्यक्रम में दहेंदू के प्रधान प्रतिनिधि डॉ राधेश्याम कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आपका एक-एक मत अमूल्य है। किसी भी चुनाव में राष्ट्रहित में मतदान करें। तथा दूसरे लोगों को प्रेरित करने का काम करें।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय सागापाली पर लक्ष्यगीत के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार सिंह रविंद्र कुमार विश्वकर्मा प्रसाद सत्येंद्र सिंह कमलेश यादव माया चौहान उपस्थित थे