हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस का महोत्सव

हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस का महोत्सव

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लूदर्स कॉनवेन्ट बालिका इण्टर कॉलेज गाजीपुर द्वारा गणतंत्र दिवस का महोत्सव विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के पूर्व प्राचार्य डॉ0 मान्धाता राय रहे।

 

डॉ0 मान्धाता राय एक उद्भट विद्वान एवं ख्यातिलब्ध साहित्यकार हैं। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रार्थना तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा झण्डात्तोलन एवं विद्यालय की छात्राओं द्वारा झण्डे को सलामी देकर हुआ। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृति, हिन्दी तथा अंग्रजी में अपने विचार रखे तथा देश भक्ति पूर्ण सामूहिक नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया।

मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र एवं लोकतंत्र पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए गणतंत्र को ‘‘जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन’’ के रूप में अभिहित किया।

इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर अल्फोंसा द्वारा मुख्य अतिथि, इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों, विद्यालय की शिक्षक/शिक्षिकाओं, छात्राओं तथा कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

About Post Author