आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथहीं में धूम धाम से मना गणतंत्र दिवस

आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथहीं में धूम धाम से मना गणतंत्र दिवस
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के भांवरकोल ब्लाक अंतर्गत अवथहीं में स्थित आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।झंडातोलन स्कूल के डायरेक्टर इन्द्र सेन राय के द्वारा किया गया।कड़ाके की ठंढ और कोहरे के बावजूद छात्र छात्राओं का मनोबल कम नहीं हुआ।
उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में जम कर भाग लिया। छात्र छात्राओं ने भाषण,देशभक्ति गीत एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुति कर सभी को तालियां बजाने को विवश कर दिया।अपने संबोधन में श्री राय ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि डायरेक्टर आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल इन्द्र सेन राय एवं अन्य अतिथियों को सम्मानित किया गया।इस मौके पर भानु प्रताप राय, ज्योति शर्मा ,सागर सुब्बा, पूनम ठाकुर, कमलेश तिवारी, तरन्नुम, शबाना समेत सभी अध्यापक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।