पुर्व प्रमुख स्व०रामनाथ यादव कुशल शिक्षक के साथ साथ कुशल राजनीतिज्ञ भी थे

पुर्व प्रमुख स्व०रामनाथ यादव कुशल शिक्षक के साथ साथ कुशल राजनीतिज्ञ भी थे

बाराचवर–अमरनाथ पुर्वाचल इंटर कालेज सहजतपुर के प्रागण मे पुर्व प्रमुख समाजवादी नेता पुर्व प्रमुख स्व०रामनाथ यादव की 14वीं पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर धुमधाम से मनाई गयी।वक्ताओं ने उनके जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा की स्व०रामनाथ यादव एक कुशल शिक्षक होने के साथ एक कुशल राजनीतिज्ञ भी थे।वे कभी अपने जीवन मे चाटुकारिता की राजनीति नही किये न अपने लिए पार्टी मे कोई पद की मांग किये।वक्ताओं मे वरिष्ठ भाजपा नेता विजय शंकर राय,स्वामीनाथ सिंह,बनवारी सिंह,रामदरश पाल,बृजभान सिंह बघेल,दीनानाथ सिंह यादव,ओमप्रकाश यादव,विरेन्द्र यादव जगदीश,आदि लोगों ने संबोधित किया।

 

इस अवसर पर डा०सानन्द सिंह प्रबंध निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर,कौशल सिंह,डा०बृजेन्द्र सिंह,प्रमोद सिंह,सुरेन्द्र यादव,सदरे आलम,अशोक यादव,सत्यदेव सिंह,रामनिवास यादव,रामसागर यादव,वेद यादव,राधामोहन यादव,राजनेत राजभर,रामकृत राजभर,गिरजा यादव,रामाशीष यादव आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवलोचन यादव ने किया तथा संचालन कमलेश यादव ने किया।अंत मे सभी के प्रति आभार अंगद यादव व अमरनाथ यादव ने किया।

About Post Author