समाज को विकसित करने के लिए तकनीकी ज्ञान अत्यंत आवश्यक हैं-डाक्टर सानंद सिंह

समाज को विकसित करने के लिए तकनीकी ज्ञान अत्यंत आवश्यक हैं-डाक्टर सानंद सिंह
सुदर्शन आईटीआई डेहमा गाजीपुर का शिलान्यास सम्पन्न
सुदर्शन आईटीआई डेहमा गाजीपुर का शुभ शिलान्यास प्रोफेसर डाक्टर सानंद सिंह के द्वारा किया गया।डॉक्टर सुनील यादव के द्वारा प्रोफेसर डाक्टर सानंद सिंह का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।अपने संबोधन में डाक्टर सानंद सिंह ने कहा की
जीवन का परम सौभाग्य है की आज डेहमा में, शुभ मुहूर्त में ईश्वर की कृपा से पूर्वजों के आशीर्वाद से सुदर्शन आईटीआई डेहमा,गाजीपुर का सभी पारिवारिक मित्रों के साथ, शुभ शिलान्यास करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ ।
मेरा शुरू से विश्वास है कि समाज को विकसित करने के लिए ,तकनीकी ज्ञान अत्यंत आवश्यक है।
इसी को ध्यान में रखकर, प्रबंधक शुभम यादव ने ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को सही मार्गदर्शन देने से लिए आईटीआई कॉलेज की संकल्पना की है ।आज अपने माता-पिता शुभचिंतकों के आशीर्वाद से उसका शुभ मुहूर्त में, विद्वान आचार्य के समक्ष शुभ संकल्प लिया ।
सभी लोग शुभकामना देते हैं ।
और आशा करते हैं ।
आप सभी के आशीर्वाद से विद्यार्थियों को संस्कार और शिक्षा देने में सुदर्शन आई टी आई आप सभी का मार्ग दर्शन करेगा।इस अवसर पर श्रीमती पुष्प लता यादव,डॉक्टर सुनील यादव,
शुभम यादव,श्रीमती माया यादव,युवा चेतना के संयोजक,सतेंद्र सिंह ,सोनू कुमार,कृष्णा यादव,करन , संतोष एवं और लोग उपस्थित रहे।