काशीरत्न फादर पी विक्टर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

काशीरत्न फादर पी विक्टर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

जीवन वही सार्थक है जो दूसरों के काम आ सके – फादर पी विक्टर

सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर का 56 वां जन्मदिन विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत ईश प्रार्थना से हुई।ईश्वर वंदना के बाद फादर ने केक काटा और हंशिका, प्रगति राय, दक्षिता,आर्या,शेफाली,स्नेहा,सानिया एवं क्वॉयर समूह ने जन्मदिवस-शुभकामना गीत गाया।

विद्यालय के शिक्षक,कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने फादर को बधाई दी।फादर ने अपने जन्मदिन पर बधाई देने के लिए शिक्षक,शिक्षिकाओं, अभिभावक एवं छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जीवन वही सार्थक है जो दूसरों के काम आए।

परोपकार एवं अच्छे कार्यों को करने पर यदि कोई आपका विरोध करे तो उसे सकारात्मक रूप से स्वीकार कर अपनी शक्ति बना लेना चाहिए।छात्रा शमायला ने फादर के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला।

विद्यालय के अध्यापक डॉक्टर रामजी तिवारी ने फादर के सहृदयता एवं परोपकारी स्वभाव पर प्रकाश डाला।विद्यालय की छात्रा तज़ीन ने कुशल मंच संचालन किया।

About Post Author