रमेश ने जेआरएफ क्वालीफाई करके जिले और क्षेत्र का मान बढ़या,मिल रही है शुभकामनाएं

रमेश ने जेआरएफ क्वालीफाई करके जिले और क्षेत्र का मान बढ़या,मिल रही है शुभकामनाएं
गाजीपुर–जनपद के बाराचवर विकास के मुहम्मदपुर मांटा गांव निवासी रमेश कुशवाहा
पुत्र स्वर्गीय राम सिंहासन कुशवाहा ने NTA द्वारा आयोजित UGC-NET परीक्षा में राजनीति विज्ञान से JRF Qualify किया. जिससे पूरे गाँव और घर में हर्ष का माहौल हैं. इन्होंने अपनी पढ़ाई इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से स्नातक और परस्नातक की डिग्री राजनीति विज्ञान में हासिल किया. ये चार भाइयो में से तीसरे नम्बर के हैं, दोनों बड़े भाई क्रमशः गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय में कार्यरत हैं और छोटा भाई पी. जी. कॉलेज ग़ाज़ीपुर से B. Sc(agriculture)की पढ़ाई कर रहे हैं. इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता पिता, परिवारजनों और मित्रों को दिया हैं.
इन्होंने बताया की आत्म- अनुशासन के साथ सतत प्रयास और उचित रणनीति के द्वारा अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सकती हैं. इन्होंने बताया की वो भारत के प्रमुख विश्वविद्यालयों से समाजवाद के मूल्यों और अंत्योदय के विचारों के मध्य समन्वय, समाजिक न्याय और सॉफ्ट कूटनीति के फलस्वरूप विश्व में भारत के बढ़ते प्रभाव सम्बन्धित विषय पर अपना रिसर्च करेगे.