सरजू राय मेमोरियल पीजी कॉलेज में शानदार धार्मिक कार्यक्रम

सरजू राय मेमोरियल पीजी कॉलेज में शानदार धार्मिक कार्यक्रम
इंजिनियर अरविंद राय ने किया क्षेत्र को राम मय
गाजीपुर -अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले उत्तर प्रदेश सरकार राममय माहौल बनाने में जुटी हुई है। इसी के तहत क्षेत्र मे जगह जगह मंदिरों मे राम भक्तो द्वारा रामचरित मानस पाठ तो कही भजन किर्तन शुरू हो गया है ।जो रामलला के प्राण प्रतिष्ठा तक जारी रहेगा ।क्षेत्र के कष्टहरणी मंदिर व लौवाडीह गाँव स्थित छोटकी मठिया सहित गाँधीनगर डिग्री कालेज व अन्य स्थानो पर रामचरित मानस पाठ,का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को सुचारू रुप से सफल बनाने के लिये रामभक्त सुबह से ही लगे हुये है ।
वही ग्राम प्रधान व ब्लाक के कर्मचारी भी कार्यक्रम के लिये लगाये गये है ।कार्यक्रम के दौरान जगह जगह हवन पुजन के साथ प्रसाद सहित भण्डारे का भी आयोजन किया जा रहा है। कष्टहरणी देवी मंदिर के पुजारी राजकुमार पाण्डेय ने बताया की देवी मंदिर पर सुन्दर काण्ड पाठ के साथ भजन किर्तन का कार्यक्रम चल रहा है ।इसके साथ ही क्षेत्र के शिवालयो ठाकुर बारी देवी व देव स्थान पर राम भक्तो द्वारा साफ सफाई करके भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे पुजन अर्चन का कार्यक्रम किया जा रहा है ।
इन सब कार्यक्रमो से पुरे क्षेत्र का वातावरण राम मय हो गया है । इसके अलावा गाँवो के हर घरो मे सनातनी लोग अपने ढंग से भगवान राम के इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को मनाने मे लगे हुये है।सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज गाँधीनगर डिग्री कालेज मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान कालेज के चेयरमैन इंजिनियर अरबिन्द कुमार राय ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम का जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है।हमारे ग्रंथ चाहे वह रामायण हो या महाभारत हमें समस्याओं को हल करने की सीख देते हैं। प्रभु श्री रामचंद्र जी देश के गौरव है उनका मंदिर 500 वर्षों के प्रतीक्षा के उपरांत बनना एक अविस्मरणीय क्षण है। यह भारत के लिए गर्व की बात है।
संगीतमय श्रीराम चरित मानस पाठ के समापन पर क्षेत्र के लोग प्रसाद ग्रहण करने के लिए उपस्थित हुए।
सभी लोगों प्रसाद ग्रहण कर भोज में शामिल हुए।
सभी आगंतुकों को श्री राम मंदिर अयोध्या का माडल एवं अंगवस्त्रम् भेंट किया गया।इस कार्यक्रम में
एल जी मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा,
रामधारी सिंह यादव पूर्व चेयरमैन,
सांसद प्रतिनिधि अमन सिंह, कृष्णा नन्द राय, सम्पूर्णानंद उपाध्याय,बिनोद राय गुड्डू,बिमलेश राय प्रधान,श्याम बहादुर राय, छांगुर राय, दिनेश पाण्डेय, डाक्टर बिजेन्द्र सिंह प्राचार्य, प्रमोद सिंह डायरेक्टर, सत्यदेव राय प्रधानाचार्य,रजनीकांत राय, ओमप्रकाश कुशवाहा,नरसिंह यादव,
दिवाकर पाण्डेय, हिमांशु राय, देवेन्द्र सिंह देवा, टुनटुन सिंह, नथुनी सिंह,
देव प्रकाश सिंह पूर्व चेयरमैन, राकेश तिवारी प्रबंधक गोपीनाथ पी जी कालेज,राम जी पाण्डेय, धीरेन्द्र राय,राजेश राय, मनोज सिंह, कृष्ण मुरारी राय युवा उद्यमी,राम सागर यादव सदस्य जिला पंचायत, विद्यानंद राय प्रधान लट्ठूडीह, अवधेश यादव,रामनरेश तिवारी प्रधान, डाक्टर मनीष राय, रविन्द्र यादव,हीरा सिंह यादव,बब्लू राय, ब्रजभूषण राय चुन्ना, राजकुमार पाण्डेय पुजारी मां कष्टहरणी धाम करीमुद्दीन पुर, अंकित राय, फैयाज अहमद प्रधान प्रतिनिधि, मोहम्मद अलीम प्रधान पति करीमुद्दीन पुर,दिनेश पाण्डेय,श्याम बहादुर राय, सत्येन्द्र यादव प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, यशवंत सिंह प्रबन्धक आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर, आशुतोष राय,सत्यनारायण राय, अवनीश राय,राम चन्द्र सिंह, रविदेव गिरी,मनीष भारद्वाज, रविन्द्र यादव, सुनील सिंह, टुनटुन राय, पप्पू सिंह, मधुकर पाण्डेय,अमित राय, बिनोद शर्मा,समेत ढेर सारे लोगों ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।सभी आगंतुकों का स्वागत हिमांशु राय,हर्ष राय,राजेश राय पप्पू प्रबंधक जनता जनार्दन इंटर कालेज गांधी नगर, इंजिनियर अरविन्द राय चेयरमैन डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर,सरजू राय मेमोरियल पीजी कालेज गांधी नगर के द्वारा किया गया।