आज पूरा विश्व राममय हो गया हैं-डाक्टर प्रीति सिंह

बंदउँ बालरूप सोइ रामू।
सब सिधि सुलभ जपत जिसु नामू

आज पूरा विश्व राममय हो गया हैं-डाक्टर प्रीति सिंह

सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर के अंतर्गत सत्यदेव डिग्री कॉलेज के पावन परिसर में ,अयोध्या में रामलला के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित होने के उपलक्ष्य में जहां पूरे भारत में राम धुन की सरयू प्रवाहित हो रही है वहीं दूसरी तरफ सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक, गाजीपुर जनपद के छोटे मालवीय प्रोफेसर सानंद सिंह श्रद्धा स्वरूप 24 घंटे का अखंड ‘राम कीर्तन’ स्थापित किया गया। कीर्तन की स्थापना एवम हवन पूजन के पवित्र पल मे सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज की संरक्षिका श्रीमती सावित्री सिंह संस्थान के निदेशक डॉक्टर प्रीति सिंह उपस्थित रहे हवन हवन पूजन के दौरान डॉ प्रीति सिंह ने बताया कि यह कीर्तन न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व की शांति, समृद्धि, कुशलता एवं संपन्नता का प्रतीक है ।

 

यह कीर्तन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चंद्र जी की विजय गाथा की कीर्ति है । यह कीर्तन 500 साल से रामलला को प्रतिष्ठित करने के लिए अनेक राम भक्तों का बलिदान की सार्थकता को सिद्ध करने वाला हर भारतीयों के मुख पर विजय मंत्र है । आज पूरा विश्व राममय हो गया है । संस्थान की ट्रस्टी श्रीमती सावित्री सिंह ने राम भक्ति को दिल की गहराई से अनुभव करते हुए बताया कि आज पूरे भारत के लोग पुण्य आत्मा हैं । जैसे त्रेता युग में सभी देवी देवता मिलकर राम की सेना के रूप में रावण रूपी बुराई पर विजय प्राप्त किया था ठीक उसी प्रकार आज पूरे सनातनी राममय हो गए हैं और रामलला की छवि को अपने मन में धारण किए हुए त्रेता युग में राम राज्य की अनुभूति कर रहे हैं। उपरोक्त पावन अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित रघुवंशी, सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामचंद्र दुबे, मिलन दुबे तथा सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस परिवार के सभी सदस्य हवन पूजन के पावन अवसर पर उपस्थित थे।

About Post Author