गाजीपुर: शहीद कर्नल योगेश सिंह की पुत्री इशिता गौतम का इंडियन एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ चयन

गाजीपुर: शहीद कर्नल योगेश सिंह की पुत्री इशिता गौतम का इंडियन एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ चयन
इशिता गौतम गाजीपुर के मेदनीपुर गांव के शहीद कर्नल योगेश सिंह की पुत्री हैं और एयर फोर्स में उनका चयन प्रथम प्रयास में हुआ है। AFCAT की लिखित परीक्षा के बाद एएफएसबी( AFSB) का कठिन साक्षात्कार भी पास कर लिया ।
इशिता गौतम ने सफलता का श्रेय शहीद पिता ,मां सहित पूरे परिजनों को दिया। इशिता की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली से हुई है। कॉमर्स स्नातक इशिता पढ़ाई पूरी करने के बाद ही एयर फोर्स की तैयारी में जुट गई। इसी बीच उनका चयन बैंक में हो गया । लेकिन इशिता एयर फोर्स की तैयारी में लगी रही और सफलता प्राप्त की।
इशिता की सफलता पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं