गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक ने दी चार सीओ को जिले में तैनाती, जानिए कहां किसे मिली तैनाती

गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक ने दी चार सीओ को जिले में तैनाती, जानिए कहां किसे मिली तैनाती

 

गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दूसरे जिले से ट्रांसफर होकर आए ने क्षेत्राधिकारियों की तैनाती कर दी है। अनूप कुमार सिंह को जमानियां सर्किल, बलराम को भुड़कुड़ा सर्किल भेजा गया है।बलराम इससे पहले कासिमाबाद में थे। वहीं चोब सिंह को कासिमाबाद और शेखर सेंगर को भुड़कुड़ा से सैदपुर सर्किल की कमान सौंपी गई।

 

About Post Author