जनपद कारागार गाजीपुर में मनाया गया हैपी क्रिसमस

जनपद कारागार गाजीपुर में मनाया गया हैपी क्रिसमस
पांच सौ महिला एवं पुरुष कैदियों में बन,केक एवं कम्बल का वितरण
गाजीपुर -ख्रीस्त समाज के लोगों ने जिला कारागार में कैदियों के साथ क्रिसमस की खुशियाँ बांटी जिसमें लूर्द्स कॉनवेन्ट बालिका इण्टर कॉलेज एवं सेंट मैरी स्कूल की प्रधानाचार्या ने सहभाग किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक एवं लगभग 500 महिला और पुरुष कैदी उपस्थित थे जिनके समक्ष लूर्द्स कॉनवेन्ट बालिका इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा क्रिसमस झांकी, नाटक, नृत्य और कैरोल गाया गया।
ब्रदर संजीव के द्वारा बाईबल का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जेल के लगभग पांच सौ कैदियों महिलाओं तथा पुरुषों को बन केक एवं कंबल का वितरण किया गया।यह कार्यक्रम लूर्दस कान्वेंट बालिका इंटर कालेज,सेंट मेरी स्कूल,सेंट जान्स स्कूल के सौजन्य से किया गया।
जेल अधीक्षक एवं उपाधीक्षक ने अपने उद्बोधन में प्रभु येसु के उद्धरणों द्वारा वर्तमान संदर्भों में इंसानियत और नैतिकता के महत्व पर प्रकाश डाला। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सिस्टर संजीता द्वारा संम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर सिस्टर अल्फोंसा प्रधानाचार्य लूर्दस कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज, सिस्टर जमीला, सिस्टर जीवा, सिस्टर अगनेस, ब्रदर संजीव, मनोज, सुरजीत, पंकज समेत लूर्दस कान्वेंट बालिका इंटर कालेज एवं सेंट मेरी के छात्र छात्राएं शामिल रही।