कामयाब होने के लिए व्यक्ति को अपनी मेहनत पर यकीन करना चाहिए-साध्वी साधना

कामयाब होने के लिए व्यक्ति को अपनी मेहनत पर यकीन करना चाहिए-साध्वी साधना
गाजीपुर जनपद के यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन साध्वी साधना जी ने अपने मुखारविंद से उपस्थित श्रोताओं को बताया कि जीवन में किसी भी चीज को पाने के लिए कठिन परिश्रम बहुत जरूरी होता है। उन्होंने कहा की यदि आप सही दिशा में सही तरीके से काम करते हुए कठिन मेहनत करते हैं तो आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।कठोर परिश्रम व्यक्ति की असली पूंजी होती है जिसके माध्यम से वह मनचाही सफलता प्राप्त कर सकता है। अपने सपनों को साकार करने के लिए उसे अपने पसीने से सीचना पड़ता है यदि आप ऐसा कर सकते हैं तो निश्चित तौर पर अपने जीवन में जो कुछ भी पाने की सोच रहे हैं उसे पा सकते हैं। लेकिन यदि आप किसी कार्य को आधे अधूरे मन करते हुए मेहनत करने से बचते हैं तो कामयाबी काफी दूर खड़ी है। व्यक्ति की मेहनत बताती है कि उसका परिणाम कैसा होगा।परिणाम ही बता देगा कि उसकी मेहनत कैसी थी।
जिस तरह कड़ी से कड़ी जुड़ते ही जंजीर बनती है कुछ वैसे ही जब मेहनत दर मेहनत होती तो इंसान की तकदीर बनती है। कामयाब होने के लिए व्यक्ति को अपनी मेहनत पर यकीन करना चाहिए। क्योंकि किस्मत तो सिर्फ आजमाई जाती है जबकि मेहनत तो करके दिखाई जाती है। इस मौके पर आचार्य अभिषेक तिवारी, विकास राय पत्रकार, सुरेंद्र कमलापुरी, सुरेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, राम जी जायसवाल, अभिषेक पांडे, विशाल पांडे, अंकित पांडे, पुजारी मुकेश समेत भारी संख्या में श्रद्धालु श्रोता उपस्थित रहे।