जब समाज में जागरुकता आएगी तो हर बुराई उससे दूर होगी-वसीम अहमद कादरी

जब समाज में जागरुकता आएगी तो हर बुराई उससे दूर होगी-वसीम अहमद कादरी
गाजीपुर जनपद के ताजपुर स्थित ताज पब्लिक स्कूल में नशा उन्मूलन तथा पर्यावरण संरक्षण पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए मुख्य वक्ता सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट वसीम अहमद कादरी ने कहा कि पर्यावरण को बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। शराब सहित अन्य मादक पदार्थों का नशा समाज को दिन प्रतिदिन खोखला करता जा रहा है। समाज में जागरूकता पैदा करके इसे दूर करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसके लिए सर्वप्रथम शिक्षा से सभी को जोड़ने की आवश्यकता है। शिक्षा से समाज में जागरूकता का विकास होगा और जब समाज में जागरुकता आएगी तो हर बुराई उससे दूर होगा। उन्होंने आह्वान किया कि समाज के जागरूक लोग समाज से नशा संबंधी बुराई को दूर करने के लिए आगे आकर प्रयास करें। इसके साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए हर स्तर से प्रयास करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज से शराब सहित मादक पदार्थ के नशा को दूर करने व समाज में चेतना लाने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने सहित जल जीवन को बचाने की बात कही। इस दौरान वसीम अहमद कादरी का जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व प्रधानाचार्य नर्वदेश्वर राय, कृपा शंकर सिंह, टुनटुन सिंह, देवेंद्र सिंह देवा, राजेंद्र वर्मा, विक्की तिवारी, शंभू अकेला, शादाब कादरी, वेद प्रकाश यादव, अकबर अली विजय यादव, संजय यादव सहित अन्य लोगों ने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन राजदेव यादव तथा अंत में डॉक्टर मसूद अहमद निदेशक ताज पब्लिक स्कूल ताजपुर ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।