डालिम्स सनबीम गांधीनगर में प्रदर्शनी सम्पन्न

डालिम्स सनबीम गांधीनगर में प्रदर्शनी सम्पन्न

उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद ने किया छात्र छात्राओं से संवाद

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम और कला संस्कृति एवं विज्ञान प्रदर्शनी का मिलाजुला कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद आशुतोष कुमार ने मां सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद कुमार राय क्षेत्रीय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का बुके भेंट कर एवं बैच लगा कर सम्मान किया गया। छात्राओं के द्वारा अतिथि द्वय का तिलक लगा कर सम्मान किया गया। डायरेक्टर हर्ष राय एवं प्रिंसिपल डॉ प्रेरणा राय के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया।जिसमे बच्चों ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया।नृत्य व गीत के माध्यम से लोगो को संदेश दिया कि किस प्रकार बच्चों पर अभिभावकों की अपेक्षाओं और परीक्षाओं का बोझ बढ़ता जा रहा है जिससे वे कुंठा का शिकार होते जा रहे है।इसके बाद मुख्य अतिथि ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया बच्चों ने अम्लीय वर्षा किस प्रकार होती है उससे नुकसान,विंड एनर्जी,कृत्रिम वर्षा,रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम,चंद्रयान,हृदय परिसंचरण आदि के बारे में विस्तार से बताया इसके बाद भारत के नक्शे पर रंगोली बनाकर बच्चों ने विभिन्न परिधान पहनकर भारत की सांस्कृतिक विविधताओं को दर्शाया।

इसके बाद बच्चों ने वाद्ययंत्रों के द्वारा लोगो का मनोरंजन किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस डी एम मुहम्मदाबाद ने कहा कि आज बच्चे क्रियात्मक चीजो को छोड़कर स्मार्ट फोन में व्यस्त रहते है जो काफी घातक है इससे बच्चों ध्यान केंद्रित नही हो पाता है।और उनका सर्वांगीड़ विकास नही हो पाता है।

उन्होंने कहा कि अपने अंदर दूसरों की मदद करने की भावना विकसित करे। विशिष्ट अतिथि ने भी कार्यक्रम की सराहना की और प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

 

उन्होंने डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल के प्रति आभार व्यक्त किया एवं छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर अभिभावकों एवं अतिथियों का धन्यवाद प्रधानाचार्य डॉ प्रेरणा राय और निदेशक हर्ष राय ने ज्ञापित किया।

 


इस अवसर पर कोआर्डिनेटर अमित राय, मुकेश राय,नारायण जी वर्मा, सुनील मिश्रा, अभिषेक सिंह, सतेन्द्र सिंह,जोखन यादव, आशुतोष यादव, नमोनारायण पाण्डेय, अंजली राय, नरेन्द्र राय, दुर्गेश सिंह,रितेश राय, नेहा राय,हनी फातिमा,रोजी खातुन, प्रतिमा तिवारी, निधि राय,आयुषी श्रीवास्तव,नेहा उपाध्याय,प्रिय घोष, अवनीश राय पत्रकार, शुभनरायण यादव समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।

About Post Author