March 28, 2025

डा०एम० ए० अंसारी इंटर कॉलेज में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक डा० मुख्तार अहमद अंसारी  की 143 वीं जयंती मनाई गई

1703501467693

 डा०एम० ए० अंसारी इंटर कॉलेज में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक डा० मुख्तार अहमद अंसारी  की 143 वीं जयंती मनाई गई , अंसारी इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव भी धूमधाम से संपन्न।

कौन थे डां. मुख़्तार अहमद अंसारी 

डॉ॰ मुख़्तार अहमद अंसारी का जन्म 25 दिसंबर 1880 को यूसुफपुर मोहम्मदाबाद में हुआ था । डॉ. अंसारी एक भारतीय राष्ट्रवादी और राजनेता होने के साथ-साथ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग के पूर्व अध्यक्ष थे। वे जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संस्थापकों में से एक थे, 1928 से 1936 तक वे इसके कुलाधिपति भी रहे।

इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि वसीम क़ादरी वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली, डॉ वीरेंद्र यादव ,विधायक जंगीपुर,ओमप्रकाश सिंह  विधायक जमानिया, सांसद अफजाल अंसारी, विधायक मुहम्मदाबाद सुहैब अंसारी इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

स्वतंत्रता सेनानी संग्राम सेनानी डा. मुख्तार अहमद अंसारी जी को उनकी 143 वीं जयंती पर सादर नमन।

About Post Author