March 28, 2025

ब्लाक प्रमुख श्रद्धा राय ने शहीद अखिलेश राय के परिजनों से मिल कर दी सांत्वना

IMG-20231225-WA0025

ब्लाक प्रमुख श्रद्धा राय ने शहीद अखिलेश राय के परिजनों से मिल कर दी सांत्वना

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल ब्लाक प्रमुख श्रीमती श्रद्धा राय ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी बिस्फोट में शहीद हुए शेरपुर अखिलेश राय के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।इस मौके परज्ञउन्होंने शहीद अखिलेश राय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों एवं उनकी पत्नी से मिलकर आश्वस्त किया कि हम सभी एवं सरकार आपके साथ खड़ी है। आज भले ही अखिलेश राय देश की सेवा एवं सुरक्षा में अपना बलिदान दिया जिन्हें वापस नहीं बुला सकते। लेकिन उनकी शहादत पर पूरे देश का सीना गर्व से भर गया है। उनकी कुबाॆनी कत्तई ब्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सतीश राय, शिवजी राय, गोलू राय, ओमप्रकाश राय, पप्पू राय,मदन दूबे, अश्विनी कुमार राय, चंदन राय, पिंन्टू राय आदि लोग मौजूद रहे।

About Post Author