श्रीमद्भागवत कथा सुनने से भक्ति ज्ञान वैराग्य की प्राप्ति होती है-साधना शास्त्री

श्रीमद्भागवत कथा सुनने से भक्ति ज्ञान वैराग्य की प्राप्ति होती है-साधना शास्त्री

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के युसुफपुर हाटा स्थित मां काली मंदिर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा मा काली मंदिर से चल कर मुहम्मदाबाद नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः कथा स्थल पर वापस लौटी। श्रीमद्भागवत कथा में प्रथम दिवस पर कथा वाचिका साधना शास्त्री ने अपने मुखारविंद से उपस्थित श्रोताओं को ज्ञान एवं वैराग्य की कथा श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराते हुए कहा की श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मनुष्यों को भक्ति ज्ञान एवं वैराग्य की प्राप्ति होती है।इस कथा के श्रवण से अपने अंदर त्याग की भावना आती है।

 

कलयुग में श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने से प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा की इस संसार में प्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह से दुखी व परेशान हैं।कोई स्वास्थ्य से दुखी हैं कोई परिवार से दुखी है क्योंकि यह संसार ही दुखालय है,दुख का घर है।इस संसार में सब दुखी हैं। इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन का कुछ समय हरि भजन में लगाना चाहिए। व्यक्ति को मन बुद्धि चित्त एकाग्र कर अपने आप को ईश्वर के चरणों में समर्पित करते हुए श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण ध्यान पूर्वक करना चाहिए।

 

श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से जीव के जन्म जन्मांतर के पापों का नाश हो जाता है। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान वैराग्य और भक्ति को पुष्ट करता है और महापापियों का भी उद्धार करता है। कथा में मुकेश कुमार पुजारी,दीपू गुप्ता,राम जी जायसवाल,भरत शर्मा, कृष्ण शर्मा, विनोद मद्धेशिया,बलराम जी जायसवाल,शुभम गुप्ता समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।

About Post Author