मानवता की रक्षा के लिए प्रभु मानवरूप में अवतरित होते हैं – फादर पी विक्टर

मानवता की रक्षा के लिए प्रभु मानवरूप में अवतरित होते हैं – फादर पी विक्टर
सेंटजॉन्स स्कूल जौनपुर में धूमधाम से क्रिसमस-पर्व मनाया गया
सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर,जौनपुर में शीतावकाश के पूर्व क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।कक्षा 4 के विद्यार्थियों ने अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह का स्वागत किया तत्पश्चात् विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों के साथ दीप प्रज्वलित किया।
कक्षा तीन के छात्रों ने प्रार्थना-नृत्य किया।सिस्टर सेबेस्टिना ने अपने उद्बोधन में क्रिसमस का संदेश दिया।स्कूल क्वॉयर ग्रुप ने कैरल साँग प्रस्तुत किया।
कक्षा तीन और चार के छात्र-छात्राओं ने प्रभु येसु के जीवन पर आधारित लघुनाटिका प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।कक्षा एक एवं दो के नन्हे मुन्नों ने क्रिसमस नृत्य से सबका मन मोह लिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने विद्यार्थियों, शिक्षकों,कर्मचारियों एवं अभिभावकों को क्रिसमस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि प्रभु का धरा पर मानवरूप में अवतरण मानवता की रक्षा के लिए ही होता है।
मानवता तो भारत की आत्मा है जो समस्त विश्व के सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाती है।हमें अपने माता-पिता,गुरुजनों एवं वृद्धजनों का आदर करना चाहिए।अपने देश एवं परिवार पर गर्व करना अच्छी बात है पर अभिमान करना गलत है।अभिमान आध्यामिक एवं भौतिकरूप से पतित कर देता है।
इस पतन से बचना है तो विनम्र होना पड़ेगा।विनम्र व्यक्ति दूसरों को आदर देता है और दूसरों से आदर पाता है।क्रिसमस का त्योहार एक दूसरों का आदर करना एवं सबसे प्रेम करना सिखाता है।क्रिसमस के पावन पर्व पर प्रभु येसु की शिक्षाओं के अनुपालन का संकल्प करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में कक्षा 6 की छात्रा आर्या सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।कक्षा पाँचवी के छात्र एवं छात्रा अब्दुल्लाह, अवनी एवं प्रस्तुति ने कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन किया।