टी एस सी टी टीम गाजीपुर के पदाधिकारियों ने जताया शोक

टी एस सी टी टीम गाजीपुर के पदाधिकारियों ने जताया शोक

टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश कार्यसमिति के निर्देश पर टी एस सी टी टीम गाजीपुर के पदाधिकारियों का एक दल दिनांक 11 दिसंबर 2023 को स्थलीय निरीक्षण एवं शोक संवेदना व्यक्त करने गाजीपुर जनपद के दो असामयिक दिवंगत शिक्षकों जो टी एस सी टी के वैध सदस्य थे..क्रमशः स्वर्गीय राम नारायण सिंह यादव कम्पोजिट विद्यालय रामपुर मांझा, देवकली (मृत्यु तिथि- 27 सितंबर 2023) ग्राम-मंझरिया, देवकली गाजीपुर व स्वर्गीय शीला प्राथमिक विद्यालय लोहजरा, सैदपुर (मृत्यु तिथि -17 नवंबर 2023) ग्राम मुबारकपुर पिपनार ,गाजीपुर उनके आवास पर गया।
स्वर्गीय राम नारायण सिंह यादव के परिवार में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज देवी व दो बच्चे हैं जिनमें बड़ी बेटी बीएससी की छात्रा है व बेटा हाई स्कूल का छात्र है जिनके आगे की पढ़ाई की जिम्मेदारी अब सरोज देवी के कंधों पर आ गई है..जबकि स्वर्गीय शीला के परिवार में उनके पति वीरेंद्र यादव जो प्राइवेट जॉब करते हैं और दो छोटे बच्चे जिनकी उम्र क्रमशः 8 वर्ष और 4 वर्ष है जिनके सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया है ।
टीचर्स सेल्फ केयर टीम गाजीपुर की टीम ने उपरोक्त दोनों परिवारों को ढाँढस बधाते हुए सहानुभूति के साथ स्थलीय निरीक्षण की कार्यवाही को पूर्ण कर सूचना अंतिम निर्णय हेतु प्रांतीय कार्यकारिणी को प्रेषित कर दिया।

 

ज्ञातव्य हो कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश बेसिक व माध्यमिक शिक्षकों के परिवारों की सहायता हेतु बनी एक टीम है जो शिक्षक के सेवाकाल में असामयिक दिवंगत होने पर उनके नॉमिनी को ऑनलाइन व्यवस्था का उपयोग करते हुए आर्थिक सहायता पहुंचाती है। जिसमें पूरे प्रदेश के टीम से जुड़े शिक्षक यू पी आई और बैंकिंग एप के द्वारा सीधे नामिनी के खाते में पारदर्शी तरीके से मात्र 35 रूपए भेजते हैं !टी एस सी टी उत्तर प्रदेश के संस्थापक /अध्यक्ष विवेकानंद जी एवं सह संस्थापक क्रमशः सुधेश पांडे महेंद्र वर्मा व संजीव रजक जी द्वारा 26 जुलाई 2020 को स्थापित इस टीम ने अब तक 137 दिवंगत शिक्षकों के परिवार को लगभग 35 करोड़ 51 लाख 67 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है । इस टीम द्वारा प्रति परिवार लगभग 50 लाख से 55 लाख की आर्थिक सहायता इस समय की जा रही है। इसी के क्रम में उपरोक्त दोनों परिवारों का स्थलीय निरीक्षण संपन्न हुआ। जिला संयोजक जगदीश प्रसाद ने दोनों परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। जिला प्रवक्ता अभिषेक गौरव ने कहा की टी एस सी टी सिर्फ आर्थिक सहयोग ही नहीं अपितु हर सुख -दुख में परिवार के साथ खड़ा है। स्थलीय निरीक्षण में टी एस सी टीT गाजीपुर के जिला संयोजक जगदीश प्रसाद जिला प्रवक्ता अभिषेक गौरव जिला सहसंयोजक क्रमशः आशुतोष श्रीवास्तव ,दिवाकर सिंह, राधेश्याम सिंह ,अखिलेश यादव, दिवाकर सिंह काकन ,व ब्लॉक देवकली के संयोजक जितेंद्र यादव ,ब्लॉक सैदपुर के संयोजक दिवाकर यादव, शिक्षक अरुण कुमार ,श्याम आदि उपस्थित रहे।

About Post Author