बांदा जेल में पौत्र को देख भावुक मुख्तार अंसारी, जेल में मिलने पहुंची बहू निखत

बांदा जेल में पौत्र को देख भावुक मुख्तार अंसारी, जेल में मिलने पहुंची बहू निखत
मुख्तार अंसारी से सोमवार को मिलने पहुंची बहू निखत साथ में था उनका बेटा । बहू और पोते को देखते ही मुख्तार ने दोनों को सीने से लगा लिया । बोले कुछ दिन और सुकून चैन से कट जाएंगे।
जेल के अफसरों के अनुसार मुलाकात के दौरान मुख्तार ने बहू निखत व पौत्र अजहर को देखते ही सीने से लगा लिया । बहू ने पूछा कि आप ठीक हो । पोते को लाड प्यार करते हुए मुख्तार ने बोला मैं बदनसीब दादा हूं, खुशियां की जगह तकलीफ दे रहा हूं। बहू से कहा सब ठीक हो जाएगा । अल्लाह को यही मंजूर था ।
चार घंटे तक मुख्तार ने बहू और पौत्र के साथ समय बिताया । मुलाकात के समय एलआईयू ,जिला प्रशासन के वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे । सीसीटीवी से भी निगरानी की गई। कारागार अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कोर्ट के आदेश पर निखत की मुलाकात जेल मैनुअल के अनुसार हुआ।
इनपुट- अमर उजाला