Lourdes Convent Ghazipur:विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी अंतरअनुभूती का आयोजन 9 दिसम्बर को

विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी अंतरअनुभूती का आयोजन 9 दिसम्बर को

गाजीपुर जनपद मुख्यालय पर स्थित लूर्दस कान्वेंट बालिका इंटर कालेज में विज्ञान व कला पर आधारित अंतर अनुभूती कार्यक्रम का आयोजन शनिवार 9 दिसम्बर सुबह साढ़े नौ बजे से किया जायेगा।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक कौस्तुभ कुमार सिंह एवं पैरिस प्रिस्ट गाजीपुर फादर एन्थोनी रोड्रिग्स उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम को शानदार बनाने में यहां की छात्राओं समेत सभी शिक्षक एवं स्टाफ लगे हैं।यह जानकारी कालेज की प्रधानाचार्या सिस्टर अल्फोंसा के द्वारा दी गई है।

About Post Author