राजस्व टीम ने काली मंदिर की जमीन से हटवाया अवैध कब्जा,समाज सेविका मीरा राय का संघर्ष रंग लाया
राजस्व टीम ने काली मंदिर की जमीन से हटवाया अवैध कब्जा
समाज सेविका मीरा राय का संघर्ष रंग लाया
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के मुहम्मदाबाद बिकास खण्ड अंतर्गत युसुफपुर में स्थित माता महाकाली मंदिर पर अवैध कब्जा को राजस्व टीम एवं पुलिस ने हटवा दिया। लगभग एक दशक से अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ मां काली मंदिर समिति लड़ाई लड रही थी।इस मंदिर की जमीन पर से अवैध कब्जा को हटाने के लिए प्रशासन को समिति के द्वारा कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया था। मुहम्मदाबाद बिकास खण्ड के नसीरपुर कला हाटा स्थित युसूफ पुर माता महाकाली मंदिर के पूरब और पश्चिम तरफ कुछ भू माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से नवीन परती भूमि पर कब्जा कर लिया गया था।
जनपद की चर्चित समाज सेविका मीरा राय के द्वारा इसके बारे में बार बार शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से पत्रक देकर की गई थी।
मंदिर समिति के द्वारा भी बार बार इस संबंध में कारवाई को लेकर भी प्रशासन से गुहार लगाया गया था। मंदिर के नवीन परती भूमि पर अवैध कब्जा को हटवाने के लिए बिगत दस वर्षों से संघर्ष चला आ रहा था। बुधवार को न्यायालय तहसीलदार ने मौजा नसीरपुर कला के आराजी नंबर 31 रकवा 0,0 46 हेक्टेयर के अंश भाग 0,005 हेक्टेयर पर अतिक्रमण पाये जाने के बाद उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 67(1)के अंतर्गत बीते 26 अक्तूबर को बेदखली का आदेश पारित किया था। अवैध कब्जाधारियों को एक माह पहले ही सूचना दी गई थी। तहसील दार अमित कुमार सिंह ने बताया की नोटिस जारी होने के बाद भी कोई आपत्ती नही आई। परिणाम स्वरूप अवैधानिक कब्जे को जेसीबी लगा कर ध्वस्त करवा दिया गया।इस दौरान राजस्व टीम के साथ भारी मात्रा में पुलिस भी तैनात रही।