https://portalguruptsganjil2122.smpmuh36.sch.id/halaman/?tunnel=Ole777 https://lafrance-equipment.com https://brotherstruckingcompany.com/ https://clasesmagistralesonline.com/ https://aandrewharrisoncpa.com/ https://local-artists.org/ https://gaellelecourt.com/
सहकारिता रत्न से सम्मानित इफको के पूर्व निदेशक स्व० राजकुमार त्रिपाठी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि - बेबाक भारत II बेबाक भारत की बेबाक खबरें

सहकारिता रत्न से सम्मानित इफको के पूर्व निदेशक स्व० राजकुमार त्रिपाठी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

1 min read

सहकारिता रत्न से सम्मानित इफको के पूर्व निदेशक स्व० राजकुमार त्रिपाठी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

सहकारिता रत्न से सम्मानित इफको के पूर्व निदेशक स्व० राजकुमार त्रिपाठी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर युसुफपुर सहकारी संघ मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे सहकारी नेताओं व सहकारी कर्मचारियों अधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
श्रद्धांजलि सभा मे बोलते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि सहकारिता रत्न से विभूषित इफको के पूर्व निदेशक राजकुमार त्रिपाठी चतुर्मुखी प्रतिभा के धनी थे उन्होंने शिक्षा, पत्रकारिता एवं सहकारिता के क्षेत्र मे उच्च माप दण्ड स्थापित किया।सहकारिता के क्षेत्र मे ग्रामीण स्तर से लेकर राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर सहकारिता आन्दोलन को मजबूत किया वे सहकारिता मे महिलाओं की भागीदारी के लिए प्रयास किया।

विशिष्ट अतिथि रामपुर के जिला जज अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि स्व० राजकुमार त्रिपाठी अत्यंत मृदुभाषी और सबके प्रिय थे उनका ब्यक्तित्व बहुत बड़ा था उसी के अनुरूप उनकी पुण्यतिथि पर आयोजन प्रति वर्ष होना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक विरेन्द्र सिंह ने उनके साथ बिताए पलो को साझा करते हुए कहा कि वे सम्बन्धों का निर्वहन करना बखूबी जानते थे उनके अधूरे कार्यो को ही हम लोग आगे बढ़ाने मे लगे है। श्रद्धांजलि सभा मे सहायक आयुक्त सहकारिता अंशल कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व अध्यक्ष कृष्णविहारी राय,पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय,
वरिष्ठ भाजपा नेता विरेन्द्र राय,पूर्व ब्लाक प्रमुख चन्दा यादव,जिला पंचायत सदस्य फेकू सिंह यादव, दिनेश वर्मा, डीसीबी के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार नाथ राय, निदेशक कृपा शंकर राय,नथुनी सिंह ,रविन्द्र नाथ राय,कृष्णानंद राय,सतीशचंद्र राय गुड्डू,ओमप्रकाश उपाध्याय,


प्रमोद राय,सुरेन्द्र सिंह चंचल,राजेन्द्र यादव,पूर्व पीसीएस अधिकारी मनोज राय,डा०अशोक कुमार तिवारी, जनक कुशवाहा, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब राम,डीसीएफ के सचिव कमलेश सिंह, इफको के क्षेत्रीय प्रबन्धक सचिन तिवारी, एडीसीओ राधेश्याम सिंह, प्रेम प्रकाश तिवारी, लल्लन तिवारी आदि ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।संचालन डीसीएफ के उपाध्यक्ष आनन्द कुमार त्रिपाठी ने किया। अन्त मे युसुफपुर सहकारी संघ के सचिव अजय कुमार पाण्डेय ने आभार प्रकट किया।

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!