श्री दुर्गा पूजन समिति गुड मंडी की प्रतिमा झूले पर

श्री दुर्गा पूजन समिति गुड मंडी की प्रतिमा झूले पर

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर बाजार के गुड मंडी में वर्ष 2001 से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है।इस बार मां दुर्गा की प्रतिमा झूले पर सवार थी।जो श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों को काफी पसंद थी।इस समिति के सदस्य हर वर्ष बहुत ही उल्लास के साथ मां दुर्गा का भव्य पंडाल बना कर प्रतिमा रखते हैं।

 

इस समिति में दीपक गुप्ता अध्यक्ष, व्यवस्थापक सुजित गुप्ता एवं राजू कुशवाहा, कोषाध्यक्ष विश्वास खरवार,सुजित कुशवाहा समेत रामकुमार खरवार,सुधार खरवार, अशोक गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता,आशू गुप्ता,अनिल गौड़,संजीत प्रजापति,विशाल,रितिक,किशन, अवधेश राय,अनूप,यश,अजय,अशोक राय, राहुल गोंड,राहूल, अंकित, अंकित गुप्ता, सुनील कुमार,संदीप,प्रतिक राय,अजीत, रोहित बारी,सूरज बारी,अजय कुशवाहा,पमपम गुप्ता,सोनू ठाकुर,विमलेश ठाकुर, समेत अन्य सभी सदस्य सराहनीय योगदान करते हैं।

About Post Author