https://uaeembassy-newdelhi.com/ https://lafrance-equipment.com https://brotherstruckingcompany.com/ https://ukk7.smpmuh36.sch.id/ https://pts8genap2122.smpmuh36.sch.id/ https://clasesmagistralesonline.com/ https://aandrewharrisoncpa.com/ https://local-artists.org/ https://gaellelecourt.com/
गाजीपुर: जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुचाएं अधिकारी- डीएम ,पशुओ का टीकाकरण, पशुओ में होने वाले लम्पी रोग के रोकथाम हेतु कार्यवाही एंव सहभागिता योजना में पात्र लोगो को जागरूक करने का दिया निर्देश  - बेबाक भारत II बेबाक भारत की बेबाक खबरें

गाजीपुर: जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुचाएं अधिकारी- डीएम ,पशुओ का टीकाकरण, पशुओ में होने वाले लम्पी रोग के रोकथाम हेतु कार्यवाही एंव सहभागिता योजना में पात्र लोगो को जागरूक करने का दिया निर्देश 

1 min read

गाजीपुर: जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुचाएं अधिकारी- डीएम ,पशुओ का टीकाकरण, पशुओ में होने वाले लम्पी रोग के रोकथाम हेतु कार्यवाही एंव सहभागिता योजना में पात्र लोगो को जागरूक करने का दिया निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में उ0प्र0 शासन द्वारा निर्धारित शासन के महत्वपूर्ण (37 बिन्दु), मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता विकास कार्यों की समीक्षा बैठक रायफल क्लब सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक सी0एम डैशबोर्ड से ली गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिस-जिस विभागो की विभागीय योजनाएं आख्या, उपलब्धी सी एम डैश बोर्ड पोर्टल पर फीड नही है उसे तत्काल फीड कराने का निर्देश दिया जिससे जनपद की रैकिग खराब न हो। बैठक में उन्होने समस्त संबंधित विभागों से जुड़ी योजनाओं की माह प्रगति के बारे में समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्धारित समय सीमा में विभागीय विकास परक योजनाओं एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने के सख्त निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू कर पात्र आम जन मानस को त्वरित गति से लाभ पहुचाया जाये। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहने पाए। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओ का टीकाकरण, पशुओ में होने वाले लम्पी रोग के रोकथाम हेतु कार्यवाही एंव सहभागिता योजना में पात्र लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया। आई0जी0आर0एस0 प्रकरण मे उन्होने शिकायत पत्रो का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया कहा कि किसी दशा में कोई शिकायत डिफाल्टर न होने पाये। इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से की जाती है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में स्टाफ के साथ समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्य कराना सुनिश्चित करें। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, समेत समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!