Greenfield Expressway: ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के लिए करीमुद्दीनपुर में निर्माण एजेंसी ने लगाया हाट मिक्स प्लांट

Greenfield Expressway; ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के लिए करीमुद्दीन पुर में निर्माण एजेंसी ने लगाया हाट मिक्स प्लांट
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के करीमुद्दीन पुर रेलवे स्टेशन मोड़ के पास मुहम्मदाबाद चितबड़ागांव मार्ग से सटे निर्माण एजेंसी ने अपना प्लांट बैठा लिया है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और गोरखपुर वाराणसी के साथ ही बलिया एवं बक्सर बिहार को जोड़ने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए क्षेत्र में कंपनीयो ने अपने अपने हाट मिक्स प्लांट को स्थापित करने का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया है। प्लांट स्थापित एवं कार्यालय सेट अप के बाद इसी अक्टूबर या नवम्बर माह में निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेगा। गाजीपुर से बलिया तक इस एक्सप्रेस वे के निर्माण में कुल चार कंपनियों रवि इंफ्रा प्रा, लि,अशोका इंफ्रा प्रा,लि,बी सी पी इंफ्रा प्रा,लि,एवं एन के सी इंफ्रा प्रा 0लिमिटेड को जिम्मेदारी दी गई है।दो फेज में बनने वाले इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे से एक तरफ बिहार का बक्सर व दूसरी तरफ से बलिया जनपद व छपरा जुड़ेगा।
60 मीटर चौड़ा बनेगा एक्सप्रेस वे
वाराणसी गोरखपुर फोरलेन के गाजीपुर के जंगीपुर के मानपुर से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे आपस में जुड़ेंगे। 134,39 किलो मीटर लंबी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे परियोजना 2726,27 करोड़ रुपए की लागत से 60 मीटर की चौड़ाई में दो वर्ष में बन कर तैयार होना है।इस के निर्माण के लिए कंपनियों ने करीमुद्दीन पुर एवं पतार में अपना आफिस एवं हाट मिक्स प्लांट लगा दिया है। कंपनी के अधिकारियों का मानना है कि बारिश बंद होते ही दशहरा के बाद या दीपावली के लगभग निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। परियोजना के पी डी एस पी पाठक ने भी कहा की बरसात के चलते अभी काम में गति नहीं है। बरसात बाद कार्य तेजी से प्रारंभ कर दिया जाएगा।
करीमुद्दीन स्थित प्लांट के पास पीलर के निर्माण का कार्य प्रारंभ है। करीमुद्दीन में प्लांट स्थापित होने से यहां पर दिन भर भारी मशीनों एवं ट्रक से गिट्टी के आने का कार्य जारी है। गौशाला से पश्चिम दिशा में गिट्टी का स्टोर किया जा रहा है।
करीमुद्दीन पुर विद्युत उपकेन्द्र को कुंडेशर से आने वाले तैंतीस हजार के एवं करीमुद्दीन पुर फीडर से ग्यारह हजार के सप्लाई के लिए गये बिजली के तार को अंडर ग्राउंड करने के लिए सडक के दक्षिण गौशाला के पास एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ डबल डबल चार चार पोल लग गये हैं।