सेवा ही परम धर्म है – फादर पी विक्टर ,पुण्यतिथि पर मरीजों को में किया फल वितरण

सेवा ही परम धर्म है – फादर पी विक्टर
पुण्यतिथि पर मरीजों को फल वितरण
सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रेमशंकर यादव के पिताजी स्व श्री गिरिजाशंकर यादव जी की पाँचवीं पुण्यतिथि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के कर-कमलों से जिला अस्पताल के मरीज़ों को फल वितरित किया गया।
इस अवसर पर फादर ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है।मानव सेवा में ज़रूरतमन्दों,असहायों की सेवा ईश सेवा से कम नहीं।जन्मदिन एवं पुण्यतिथि पर अन्नदान,फलदान एवं वस्त्रदान पुण्यप्रद होता है।
इस अवसर पर स्व. श्री गिरिजा शंकर यादव जी की आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की गई।इस प्रार्थना सभा में डॉक्टर रामजी तिवारी,जयप्रकाश यादव,शिवम यादव,मोहम्मद कलीम आदि उपस्थित रहे।