श्री राम कथा के निमित्त अयोध्या में कलश यात्रा

श्री राम कथा के निमित्त अयोध्या में कलश यात्रा
अयोध्या नगरी में नया घाट स्थित श्री माधव कुंज में आयोजित संगीतमय श्री राम कथा के लिए एक कलशयात्रा का आयोजन किया गया।यह कलश यात्रा श्री माधव कुंज से चल कर सरजू तट पर पहुंची।
वहां वैदिक विधि विधान से पूजनोपरांत कलश में जल लेकर सभी कलश यात्री पुनः श्री माधव कुंज पहुंचे।इस मौके पर श्री माधव कुंज के महन्त श्री श्री 1008 श्री शिव राम दास जी फलाहारी बाबा ने बताया की संगीतमय श्रीराम कथा 6 अगस्त से प्रारंभ होकर 14 अगस्त तक निर्धारित है।
इस कलश यात्रा में श्री श्री 1008 श्री शिव राम दास जी उपाख्य फलाहारी जी महाराज,
श्री अंगद दास जी बालक दास, राजेंद्र दास, मुख्य यजमान डॉक्टर संजय कुमार राय, रमेश शर्मा, राम इकबाल, विशाल राय, सुनील, शिवकुमार, अमर सिंह, समेत ढेर सारे श्रद्धालु उपस्थित रहे।