ईश्वर सबसे सच्चा मित्र है – फादर पी विक्टर

ईश्वर सबसे सच्चा मित्र है – फादर पी विक्टर

विद्यालय में जंतु एवं पादप कोशिका पर आधारित परियोजना का प्रस्तुतिकरण

सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर की शनिवासरीय प्रार्थना सभा में कक्षा 11 ब के विद्यार्थियों ने जंतु एवं पादप कोशिका पर आधारित परियोजना का प्रस्तुतिकरण किया।कक्षाध्यापिका श्रीमती समीना फारूकी ने कहानी के माध्यम से परिश्रम के महत्त्व पर प्रकाश डाला।आज के प्रार्थना सभा का विषय मित्रता रहा जिसको विद्यार्थियों ने बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने आज के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा सबसे अच्छा एवं सच्चा मित्र ईश्वर ही है जो हरपल हमारे साथ रहता है।

वह हमारे हृदयस्थ होकर हमारे हर कार्य को जानता और देखता है तथा गलत कार्य से करने से निवारित करता।आज की परियोजना के लिए फादर ने कक्षा ब के विद्यार्थियों एवं कक्षाध्यापिका को बधाई दिया और कहा कि जिस तरह एक-एक कोशिका एक साथ मिलकर शरीर का निर्माण करती है वैसे ही हम एकसाथ

मिलजुलकर स्वस्थ समाज एवं समृद्ध देश का निर्माण कर सकते हैं।स्वस्थ समाज के निर्माण की जिम्मेदारी भी शिक्षक एवं शिक्षार्थी की ही होती है अतः हमें इस जिम्मेदारी को भलीभाँति निभानी होगी।जब समाज स्वस्थ होगा तो मणिपुर एवं जोधपुर जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

 

About Post Author