कांग्रेस नेता संजय राय ने किया दर्शन पूजन

बाराचवर -गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के मां कष्ट हरणी धाम, नागेश्वर नाथ धाम उंचाडीह, लखनेश्वर डीह स्थित लखनेश्वर नाथ महादेव का संजय राय ने दर्शन पूजन किया।साथ ही उन्होंने मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के राजापुर,लौवाडीह,जोगा,ढुंढिया,मसौनी एवं जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के करीमुद्दीन,बाराचवर,दुबिहां मोड़ समेत दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया।संजय राय बलिया लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से प्रबलतम दावेदार हैं।आप क्षेत्र में बराबर लोगों से संपर्क में रहते हैं।उनके साथ श्याम बहादुर राय, गुड़डू राय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Post Author